रूसी जांच के लिए एक और वकील नियुक्त 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच के मद्देनजर एक और वकील नियुक्त किया है;

Update: 2017-06-17 17:27 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच के मद्देनजर एक और वकील नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से जुड़े एक सूत्र ने सीएनएन को बताया कि इस जांच में अब मार्क कासोविट्ज, माइकल बोवे और जे सेकुलो की मदद करने के लिए जॉन डॉड की नियुक्ति की गई है।

डॉड 1990 में रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन के मामले की भी पैरवी कर चुके हैं। मैक्केन उन पांच सीनेटरों में से एक थे, जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते शुक्रवार को कहा था कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक जेम्स कॉमे को हटाने के मामले में उनकी जांच की जा रही है। ट्रंप ने इस जांच को 'विच हंट' करार दिया था।
 

Tags:    

Similar News