किसान आंदोलन में जींद के एक और किसान की हुई मौत
केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के टीकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में मोहनगढ़ छापड़ा के किसानों के साथ धरने पर गए किसान रणधीर की दिन का दौरा पड़ने से गुरूवार को मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-05 18:44 GMT
जींद। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के टीकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में मोहनगढ़ छापड़ा के किसानों के साथ धरने पर गए किसान रणधीर की दिन का दौरा पड़ने से गुरूवार को मौत हो गई।
मृतक के शव को भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के झंडे से लपेट कर लाया गया तथा आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। भाकियू के जिला प्रधान आजाद पालवां ने बताया कि रणधीर सिंह चार एकड़ का जमींदार था। गत 28 जनवरी की टिकरी बॉर्डर पर किसानों के पास गया था जहां उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रणधीर अपने पीछे दो बेटे, पत्नी छोड़ गया है।