नीचम में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश के नीमच में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-08 12:19 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात प्राप्त हुए जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस महामारी से कल एक कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
नीमच जिले में अब तक 476 कोरोना पाजीटिव पाए जा चुके है और इनमें से 440 व्यक्ति इलाज से ठीक होकर घर पहुंच चुके है। वहीं 26 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब तक दस व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। जिले में अभी तक 7527 सैम्पल लिए गए है इनमें से 6800 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।