संतकबीरनगर में मिली एक और कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 28
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की सख्या बढ़कर 28 हो गयी;
संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमितों की सख्या बढ़कर 28 हो गयी है। नई संक्रमित महिला मरीज मगहर कस्बे के उसी परिवार की सदस्य है जिस परिवार में पूर्व में 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 28 हो चुकी है।
सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 ए.के.सिन्हा ने सोमवार को यहां बताया कि सोमवार को एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में अब तक 28 लोग इस रोग से संक्रमित हो चुके है।
गौरतलब है कि मगहर कस्बे के मुहल्ला शेरपुर रेहरवा निवासी देवबंद में पढ़ाई करता था। वहां से कोरोना संक्रमित होकर अपने घर आया था। एक ही परिवार के अन्य 18 सदस्य संक्रमित हो गए। जांच में रिश्तेदारी की दो महिला संक्रमित मिली। सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में उसी परिवार की 45 वर्षीया एक अन्य संक्रमित महिला की पुष्टि हुई है।
डाॅ0 सिन्हा ने बताया कि अब तक इस परिवार के 21 सदस्य संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों के भी सात लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संक्रमण वाले स्थानों को पहले ही हाॅटस्पाट घोषित कर दिया गया है और पूरे जिले को रेड जोन में डाल दिया गया है। संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों का पता करके उनकी जांच कराई जा रही है। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।