बाड़मेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण में एक और गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर में क्रूड आॅयल चोरी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-12-19 22:52 GMT

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में क्रूड आॅयल चोरी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। महानिरीक्षक (एसओजी) दिनेश एम एन ने बताया कि प्रकरण में चोरी के क्रूड ऑयल के खरीददार फरार आरोपी रमेश शर्मा (45) निवासी देवा की ढाणी, गॉव बिदारा, थाना शाहपुरा, जयपुर हाल निवासी बृजबाडी नांगल, जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मुख्य अभियुक्त पांचाराम, धौलाराम, भूरसिंह एवं गौतम सिंह राजपुरोहित से क्रूड ऑयल खरीद कर जयपुर एवं अजमेर, किशनगढ़ स्थित फैक्ट्रियों में सप्लाई करता था। प्रकरण में अन्य खरीददारों की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि एसओजी द्वारा गत महिनों से बाडमेर क्रूड ऑयल चोरी प्रकरण की जांच की जा रही है। प्रकरण में टैंकर चालक एवं मालिक द्वारा केयर्न एवं वेदान्ता कम्पनियों में अनुबंध पर लगे हुए टैंकरों से क्रूड ऑयल चोरी करके आगे खरीददारो को बेच देते थे। इस प्रकरण में मुख्य आरापियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News