अनूप के. सिंह एनएसजी के प्रमुख नियुक्त

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनूप कुमार सिंह को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया;

Update: 2019-10-18 22:30 GMT

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनूप कुमार सिंह को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अनूप सिंह की नियुक्ति के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सिंह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस.एस.देसवाल से यह प्रभार ग्रहण करेंगे जिनके पास एनएसजी का अतिरिक्त प्रभार है। देसवाल ने सुदीप लखटकिया से यह प्रभार लिया था जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए।

सिंह इस पद पर 30 सितंबर 2020 तक या अगले आदेश तक रहेंगे।

Full ViewA

Tags:    

Similar News