धीवर समाज का वार्षिक अधिवेशन व आमसभा हुई

  विकासखंड बेरला के ग्राम भिंभौरी में छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज धमधा परगना के वार्षिक अधिवेषन व आमसभा के आयोजित कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ताम्रध्वज साहू तथा अध्यक्षता जिला पंचायत;

Update: 2018-04-08 15:54 GMT

बेेमेेतरा।  विकासखंड बेरला के ग्राम भिंभौरी में छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज धमधा परगना के वार्षिक अधिवेषन व आमसभा के आयोजित कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ताम्रध्वज साहू तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू एवं विषिष्ट अतिथि भरत मटियारा प्रदेष अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड रायुपर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लिखेष्वरी धीवर, जनपद सदस्य बेरला श्रीमती भुनेष्वरी वर्मा, ग्राम पंचायत भिंभौरी के सरपंच श्रीमती रानू कन्हैया ध्रुव, उपसरपंच सालिकराम साहू भिंभौरी, सांई मंदिर नेवनारा के संस्थापक भिखम साहू, प्रदेष अध्यक्ष धीवर समाज महासभा रायपुर थान सिंह मटियारा थे।

सांसद ताम्रध्वज साहू ने संबोधित करते धीवर समाज के उपस्थित लोगो से कहा कि आज का परिवेष शिक्षा को प्रमुखता से अपनाने का है, इसलिए समाजिक पारम्परिक कार्य करते हुये, हमें अपने बच्चों को भरसक शिक्षा दिलवाने का कार्य होना चाहिये।

इसी तरह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती कविता साहू ने कहा कि जो समाज लड़को के साथ-साथ लड़कियों की षिक्षा पर विषेष रूप से ध्यान देता है वह समाज विकास से कभी पीछे नहीं रह सकता क्योकि लड़कियां दो कुलो को तारती हैं।

 कार्यक्रम मेें छ.ग. धीवर समाज महासभा महासचिव सुरेष कुमार धीवर, कोषाध्यक्ष तुलसीराम धीवर रायपुर, श्रीमती सुषीला बदला धीवर प्रदेष अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायपुर, सलाहकार जगन्नाथ सरकार, अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ रामलाल पेदरियां, संरक्षक सेवकराम तारक, दयाराम धीवर, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जयप्रकाष फुटान, श्रीमती गायत्री धीवर अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुआ महासंघ के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News