एटीएम में जल्द कैश खत्म होने से लोग परेशान

नोटबंदी के बाद से बैंकों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को अभी भी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

Update: 2017-02-18 17:42 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नोटबंदी के बाद से बैंकों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को अभी भी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। एटीएम में जल्द कैश खत्म होने से अव्यवस्था के चलते अभी भी लोग बैंकों में लंबी कतारों में लगने को मजबूर है। वहीं, एटीएम सुविधा अभी भी अपने ढर्रे पर नहीं लौटी है।

बैंकों में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि मुख्य शाखाओं पर भी बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों में ग्राहकों की भीड़ के चलते लोगों को समस्याएं बनी हुई हैं। वहीं बैंक कर्मचारी ग्राहकों से सीधे मूंह बात करने तक को तैयार नहीं है।

गुरुवार को बैंकों की एटीएम सेवा हांफती हुई दिखी। खासतौर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बैंकों के एटीएम बंद रहे, जिन बैकों की एटीएम खुली रही, वहां कैश जल्द खत्म होने से आम लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

जिले के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ जिला मुख्यालय में भी एटीएम में कैश की कमी के चलते लोग उक्त सेवा का लाभ नहीं उठा पाए। एटीएम में जल्द कैश खत्म होने से लोगों में फिर अफरा-तफरी का माहौल दिखा। 

Tags:    

Similar News