मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपये देने की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले में बालेसर के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक एक लाख रुपये और घायलों को नियमानुसार सहायता मुहैया क;
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले में बालेसर के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक एक लाख रुपये और घायलों को नियमानुसार सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए।
गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को शीघ्र एवं बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा -‘इस भीषण हादसे की सूचना से मैं व्यथित हूं और मृतकों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’
इससे पहले गहलोत ने जयपुर जिले के जोबनेर में गुरुवार को हुए सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को भी एक-एक लाख रुपये की सहायता मुहैया कराई।