मोर्या मंडल द्वारा महाआरती के पश्चात् अन्नकूट प्रसादी
नगर के मरार पारा वार्ड 8 में स्थित श्री गणेश मंदिर प्रांगण में मोर्या मंडल परिवार द्वारा हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं गणेश जी की महाआरती की गई;
बालोद। नगर के मरार पारा वार्ड 8 में स्थित श्री गणेश मंदिर प्रांगण में मोर्या मंडल परिवार द्वारा हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं गणेश जी की महाआरती की गई । इस महाआरती में भक्तो का ताँता लगा हुआ था ।
महाआरती के पश्चात् दोपहर अन्नकूट ;प्रसादीद्ध का कार्यक्रम रखा गया मोर्या मंडल के सदस्य सुनील जैन ;गोलूद्ध ने बताया की आज अन्नकूट ;प्रसादीद्ध में सभी सदस्यों का ड्रेस कोट रखा गया है । जिसमें महिला लाल या केशरिया साड़ी एवं पुरुष सफ़ेद कुर्ता या सफ़ेद शर्ट में दिखाई दिए अन्नकूट प्रसादी के पश्चात् इस ड्रेस कोट के साथ ही शाम 5ण्30 बजे गणेश मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
जो कि गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ मरारपारा बालोद से होते हुए मधु चौक जय स्तम्भ चौक फौवारा चौक पुराना बस स्टेंड हलधर नाथ योगी चौक होते वापस मंदिर प्रांगण पहुची 15 वर्षो में पहली बार इस मंदिर में लगभाग हजारो की संख्या में भक्त गण देखे जो पुरे उत्साह एवं लगन के साथ भक्तो को देखा गया मंदिर समिति के सदस्य गोलू जैन ने बताया की इस महाआरती में दूर दराज से आकर भक्तो ने गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं शोभा यात्रा में भक्तो के द्वारा चौक चैराहो पर खाने पीने का कार्यक्रम भी रखा गया