दिल्ली में फिर आंदोलन करेंगे अन्ना
प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने जनवरी में दिल्ली में आंदोलन करने का एलान किया है;
पुणे। प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने जनवरी में दिल्ली में आंदोलन करने का एलान किया है।
अन्ना हजारे ने कल शाम अहमदनगर जिले के अपने गांव रालेगण सिद्धी में यह आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि लोकपाल अधिनियम को लागू करना और चुनाव प्रक्रिया में सुधार उनके आंदोलन के मुख्य मुद्दे होंगे।
अन्ना हजारे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन वर्ष से अधिक समय से देश की बागडोर संभाल रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के समक्ष एक शर्त रखी है कि दिल्ली में प्रस्तावित आंदोलन में जो लोग शामिल होना चाहते हैं उन्हें हलफनामा देना होगा कि वे राजनीति में शामिल नहीं होंगे।
अन्ना हजारे ने कहा कि श्री मोदी ने उनके पत्रों का उत्तर नहीं दिया इसलिए अब हमने तय किया है कि हमारा आंदोलन जनवरी के अंत में दिल्ली में शुरू होगा।