अन्ना हजारे 13 दिसम्बर को जनसभा को संबोधित करेंगे

 भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे 13 दिसम्बर को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।;

Update: 2017-12-09 18:42 GMT

बुलन्दशहर। भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे 13 दिसम्बर को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अपने एक दिवसीय दौरे में अन्ना बुलन्दशहर जिले के कस्बा औरंगाबाद में गैर सरकारी संस्था फ्री करप्शन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेगे।

संस्था के अध्यक्ष चौधरी प्रवीन भाटी ने बताया कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं लोकपाल नियुक्त करने के मुद्दे को लेकर दिल्ली मे अगले साल प्रस्तावित अन्ना हजारे के आमरण अनशन के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से यह जनसभा रखी गयी है जिसके मुख्य वक्ता अन्ना हजारे होंगे।

Tags:    

Similar News