आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में बुधवार को वांछित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2022-10-12 18:41 GMT

Ankit Sharma Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में बुधवार को वांछित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या के आरोप में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अंकित शर्मा के हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश मुंजताजिम को दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मीरपेट से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है की अंकित शर्मा के मर्डर के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। आरोपी का लोकेशन तेलंगाना के मीरपेट मिला जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस ने देशबंधु से बताया की तेलंगाना के मीरपेट से गिरफ्तार आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या में शामिल आरोपी मुंजताजिम के ऊपर 50000 का इनाम था।


बता दे की इस मामले में पार्षद ताहिर हुसैन के 2 करीबी को भी गिरफ्तार किया जा चूका है. गुलफाम और तनवीर को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
23 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगे थे। दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी। हिंसा के पीछे दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश होने की बात कही थी। अभी तक इस मामले में करीब 900 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 2647 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की 40 टीमें कार्रवाई में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News