अनिल चौधरी ने अर्णव गोस्वामी के खिलाफ की शिकायत

 चौधरी ने गोस्वामी के खिलाफ आईपी स्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है तथा इसकी प्रति पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव तथा सेंट्रल दिल्ली जिले पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया को दी है।;

Update: 2020-04-23 13:50 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णव गोस्वामी के खिलाफ नफरत फैलाने, देश का माहौल खराब करने तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने के यहां शिकायत दी है।

 चौधरी ने गोस्वामी के खिलाफ आईपी स्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है तथा इसकी प्रति पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव तथा सेंट्रल दिल्ली जिले पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया को दी है।

शिकायत में कहा गया है कि  गोस्वामी ने 21 अप्रैल को अपने एक टीवी कार्यक्रम में श्रीमती गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है तथा समाज में नफरत फैलाने और विभिन्न धर्मों के बीच घृणा पैदा करने वाले बयान दिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

गौरतलब है कि  गोस्वामी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर में संत की भीड़ द्वारा हत्या करने पर ‘पूछता है भारत' डिबेट कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। साथ ही पालघर हिंसा को लेकर धर्म विशेष को लेकर भी टिप्पणियां की थीं।

इस मामले में  गोस्वामी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की गई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News