आक्रोशित यात्रियों ने लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया

 इंदौर से रतलाम जाने वाली डेमो रेल का समय परिवर्तन किए जाने से आक्रोशित यात्रियों ने आज रेल को इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर रोककर विरोध प्रदर्शन किया।;

Update: 2017-11-06 13:00 GMT

इंदौर। इंदौर से रतलाम जाने वाली डेमो रेल का समय परिवर्तन किए जाने से आक्रोशित यात्रियों ने आज रेल को इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर रोककर विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से रेल लगभग 45 मिनिट विलम्ब से रतलाम के लिए रवाना हो सकी हैं।

पश्चिम रेलवे (इंदौर) के जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि इंदौर रतलाम डेमो रेल का इंदौर से चलने का निर्धारित समय सुबह 8:50 बजे हैं। जिसे बदलकर आगामी 7 नवंबर से दोपहर 11:30 बजे कर दिया हैं। जिस वजह से यात्रियों ने आज रेल रोककर विरोध प्रदर्शन किया हैं। 

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समझाइश देकर लगभग 9 :35 बजे रेल को इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया हैं।

इंदौर से रतलाम तक दैनिक रेल में सफर करने वाले यात्री गौरव खंडेलवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि डेमो रेल में रोजाना सैकड़ों नोकरी-पेशा, व्यापारी इंदौर से बड़नगर, इंदौर से रतलाम सहित अन्य स्टेशन तक का सफर करते हैं। पूर्व निर्धारित समय अनुसार रेल इंदौर से सुबह 8:50 पर चलकर अधिकतम 11:30 तक रतलाम पहुँचा देती हैं। जिससे कामकाजी लोग अपने गंतव्य स्थल पर समय पहुँच जाते हैं।

ऐसे में रेलवे के नए आदेशानुसार रेल का समय दोपहर 11:30 से कर दिए जाने से नोकरी-पेशा यात्री समय पर नोकरी पर नही पहुंच पायेगा।
यात्रियों की मांग हैं कि इंदौर-रतलाम डेमो का समय परिवर्तित ने करते हुए यथावत रखा जाए।

Tags:    

Similar News