सरकार से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग का स्थाई कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर जिला पलवल मेंकार्यरत सैकड़ों आशा कार्यकत्रियों ने डीसी कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन;

Update: 2017-12-12 15:38 GMT

पलवल। आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग का स्थाई कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर जिला पलवल में कार्यरत सैकड़ों आशा कार्यकत्रियों ने डीसी कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन दिया।

आशा कार्यकत्री यूनियन की जिला प्रधान गीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित प्रर्दशन का संचालन जिला सचिव रामरति ने किया। प्रर्दशन मे होडल, हसनपुर, हथीन व पलवल में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों ने भाग लिया। प्रर्दशन में सर्वसम्मति से आह्वान किया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने आशा कार्यकत्रियों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो 17 जनवरी को प्रदेश की आशा कार्यकत्री संपूर्ण हड़ताल करके कामकाज बंद रखेंगें।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान रमेशचंद व सचिव बनवारी लाल, ब्लॉक सचिव योगेश शर्मा ने आशा कार्यकत्री यूनियन की मांगों व आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से मांग की कि परियोजनाओं में कार्यरत सभी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को संभाल रही हैं। उन्हें मानदेय के नाम पर महीने में एक हजार रुपए मिलते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने स्वास्थ्य के बजट में भारी कटौती कर दी है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया जाए तथा स्वास्थ्य के ढांचे में सुधार किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी व्यक्ति मात्र एक हजार रुपए में अपने परिवार का पालन-पोषण नहीं कर सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते कार्यकत्री की समस्याओं व मांगों का समाधान नहीं किया तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। 

प्रदर्शन को राज पांचाल, ममता, सरोज देवी, पूनम देवी, राजबाला, रजनी, पिंकी, पूनम, डालचंद शर्मा, राकेश तंवर, रघुवीर सिंह, सुभाष शर्मा आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

 

Tags:    

Similar News