आंगनबाड़ी सेविका की गला काटकर हत्या
बिहार में गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के मतई गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक आंगनबाड़ी सेविका की गला रेतकर हत्या कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 14:01 GMT
गया। बिहार में गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के मतई गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक आंगनबाड़ी सेविका की गला रेतकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर मतई गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका शकुन्तला देवी के घर से उनका शव बरामद किया गया है। घटना के समय घर में शकुंतला देवी घर में नीचे कमरे में सोई हुई थी जबकि उसका पति छत पर सोया हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस सिलसिले में पति के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।