आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में छह की मौत
आंध्र प्रदेश में हैदराबाद-गुंटूर राजमार्ग पर स्थित भीमानेनीवरूपलेम गांव में आज तड़के एक लॉरी के साथ टक्कर में एसयूवी सवार छह लोगों की मौत हो गयी;
गुंटूर। आंध्र प्रदेश में हैदराबाद-गुंटूर राजमार्ग पर स्थित भीमानेनीवरूपलेम गांव में आज तड़के एक लॉरी के साथ टक्कर में एसयूवी सवार छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग हैदराबाद में एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे।
वे सभी पुराने गुंटूर के निवासी थे। एसयूवी में सवार पांच लोगाें की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।
हादसे के बाद लॉरी का चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान पी वी रामना (47), एम श्रीनिवास राव (32), एस राघवेंद्र राव (57), वी एस रेड्डी (45), एम राजा राव (45) और डी किरण (43) के रूप में की गयी है।
पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास राव और सर्किल इंस्पेक्टर बालाजी ने घटनास्थल का मुआयना करके मामला दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एन लोकेश और विपक्ष के नेता वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। परिवहन मंत्री के ए नायडू ने अधिकारियों को मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।