आंध्र प्रदेश में अगले सप्ताह आंधी-तूफान की संभावना
आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह आंधी-तूफान की संभावना;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-11 14:33 GMT
नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह आंधी-तूफान की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कहा, "14 से 15 मई के बीच राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और आधी की संभावना है ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के बाद अब उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है ।मौसम विभाग के मुताबिक इन दोनों जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी तेज हवाएं चल सकती हैं।
ऐसे में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी इस मौसम से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।