आंध्र प्रदेश: कार के पेड़ से टकराने से 3 की मौत
आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के छेवाला मंडल के हैदराबाद- बीजापुर राजमार्ग पर आज एक कार के पेड़ से टकराने की घटना में तीन लोगों की मौत हाे गई और एक अन्य घायल हाे गया।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-28 12:57 GMT
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के छेवाला मंडल के हैदराबाद- बीजापुर राजमार्ग पर आज एक कार के पेड़ से टकराने की घटना में तीन लोगों की मौत हाे गई और एक अन्य घायल हाे गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना मीरजागुडा क्षेत्र में हुई जहां यह कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और तीन लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान काचीगुडा निवासी प्रवीण(24),महाबगनगर निवासी डेविड(25( और अर्जुन (24) के तौर पर की गई है।
ये तीनों एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे और हैदराबाद से वीकाराबाद जा रहे थे। इस हादसे में घायल एक अन्य युवक श्रवण को उपचार के लिए ओस्मानिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।