देवरिया का संक्रमित मरीज गोरखपुर में भर्ती
उत्तर प्रदेश के देवरिया में मुम्बई से लौटे कोरोना पाजिटिव व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में मुम्बई से लौटे कोरोना पाजिटिव व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहा बताया कि रामपुर कारखाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी व्यक्ति मुम्बई से बुधवार को ऐम्बूलेंस से चार लोगों के साथ गांव आया था। जिला प्रशासन ने चारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी जांच के लिये सैंपल गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजे। गुरूवार रात आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिला है, जबकि तीन की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है और वहां सुरक्षा के तमाम उपाय किये जा रहे हैं। उसके साथ आए चारों व्यक्तियों के संपर्क में रहे 47 लोगों को जिला मुख्यालय पर एक मैरेजहॉल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी अमित किशोर के निर्देश पर आज तड़के कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड को भी रात में ही सेनेटाइज कराया गया। आनन-फानन में चारों के संपर्क में रहे लोगों की सूची बनाई जाने लगी और शुक्रवार की सुबह तक इनकी संपर्क में रहे 47 लोगों की पहचान कर उनको जिला मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में बने आइसोलेशन वार्ड में लाकर भर्ती करा दिया गया है।