अजमेर में आनासागर में एक वृद्ध का शव मिला

राजस्थान के अजमेर में एक अगस्त को हुई मूसलाधार बरसात के बाद आज ऐतिहासिक आनासागर झील में एक वृद्धा का शव मिला;

Update: 2019-08-03 15:00 GMT

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक अगस्त को हुई मूसलाधार बरसात के बाद आज ऐतिहासिक आनासागर झील में एक वृद्धा का शव मिला। 

पुलिस के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र में रामप्रसाद घाट आनासागर झील के किनारे बने फूडकोर्ट के पास वृद्ध का शव पानी में तैरता मिला है।

गंज थाना पुलिस को मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और आसपास के लोगों से पहचान कराने के कोशिश कि गई लेकिन किसी ने वृद्ध की पहचान नहीं की। इतना ही नहीं वृद्ध के पास से कोई पहचान का दस्तावेज भी नहीं मिला है। 

हैड कांस्टेबल हबीब खान ने कहा कि शव को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

गौरतलब है कि एक अगस्त को शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद निचले इलाके जलमग्न हो गये थे और तीन दिन बाद आज भी कई स्थानों पर पानी भरा है।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध पानी में बहकर आनासागर में आ सकता है। भारी बारिश से आनासागर में पंद्रह फुट से ज्यादा पानी पहुंच चुका है। 

Full View

Tags:    

Similar News