पेशी में ले जाते समय एक आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पेशी के लिए ले जाते समय पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भागे एक आरोपी ने ट्रेन के आगे कूंदकर आत्महत्या कर ली है।;

Update: 2019-12-30 12:15 GMT

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पेशी के लिए ले जाते समय पुलिस की गिरफ्त से छूटकर भागे एक आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के सिराली थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मचारी कल आरोपी संतोष कोरकू को न्यायालय में पेश के लिए हरदा ला रहे थे। तभी रास्ते में हरदा जिले के मसनगांव रेलवे फाटक पर आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपी को शासकीय वाहन के बजाय बाइक पर लेकर हरदा जिला मुख्यालय पर न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आ रही थी।

वहीं, आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। जिले के सिराली थाने में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पडोसी खंडवा जिला निवासी संतोष कोरकू को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

 

Full View

Tags:    

Similar News