अमृतसर पुलिस ने की 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद

भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक अभियान के तहत बुधवार को घरिंदा पुलिस थाने अंतर्गत रोरानवाला कलान से 12 किलो हेराइन बरामद की;

Update: 2019-10-03 01:06 GMT

अमृतसर। भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक अभियान के तहत बुधवार को घरिंदा पुलिस थाने अंतर्गत रोरानवाला कलान से 12 किलो हेराइन बरामद की।

घरिंदा पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक अभियान के तहत आज दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की। दोनों की पहचान गुरपाल सिंह और गुरुप्रीत सिंह हुई है। ये दोनों रोरनवाला कलान गांव के बाहरी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को ऐसा लगता है कि हेराइन की खेप सीमा पार से लायी गयी थी। पुलिस ने शक के आधार पर इन दोनों को रोक लिया था।

घरिंदा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों तस्करों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क की पुष्टि करने की दिशा में आगे की जांच चल रही है। इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

जिला पुलिस ने पिछले पांच महीने के दौरान मादक पदार्थाें के खिलाफ अभियान चलाकर अबतक 47 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की है।

Full View

Tags:    

Similar News