अमृतसर : दो गुटों के बीच संघर्ष

अमृतसर के पवित्र हरमंदिर साहेब के दरबार साहेब में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद तनाव व्याप्त हो गया;

Update: 2017-10-12 18:17 GMT

अमृतसर। अमृतसर के पवित्र हरमंदिर साहेब के दरबार साहेब में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद तनाव व्याप्त हो गया।

सरबत खालसा द्वारा नियुक्त श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदारों के सामने पेशी के लिए आए गुरुद्वारा छोटा घल्लुघारा के जत्थेदार मास्टर जौहर सिंह को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कार्य बल ने बलपूर्वक बाहर निकाल दिया।
कार्यबल की इस कार्रवाई से गलियारे में जम कर धक्का मुक्की हुई।

मास्टर जौहर सिंह जब जत्थेदारों के सामने पेश होने के लिए श्री दरबार साहेब के प्रांगण में पहुंचे, तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षाें में जमकर संघर्ष हुआ, लेकिन किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एसजीपीसी के कार्यबल का कहना था कि सरबत खालसा द्वारा नियुक्त किए गए जत्थेदार अधिकारिक नहीं हैं इसलिए मास्टर जौहर सिंह को उनके सामने पेश नहीं होना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News