अमिताभ ने मुहूर्त को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुहूर्त को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है।;

Update: 2020-02-17 15:21 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुहूर्त को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है।

अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने मुहूर्त को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने जीवन और मृत्यु की बात की है।

अमिताभ ने मुहूर्तों के पीछे भागने से मना करते हुए उन्होंने लिखा,“ हम बगैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बगैर मुहूर्त के मृत्यु भी हो जाएगी, यह भलीभांति जानते हैं...फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूं भागते हैं? कोई दे सकता है जवाब???

T 3444 -
"हम बग़ैर मुहूर्त के जन्म लेते हैं और बग़ैर मुहूर्त के हमारी मृत्यु भी हो जायेगी भलीभाँति जानते हैं..
फिर सारी उम्र शुभ मुहूर्त के पीछे क्यूँ भागते हैं...?" ~ Ef Vb

कोई दे सकता है जवाब ????

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 17, 2020

अमिताभ जल्द ही गुलाबो सिताबो, झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। गुलाबो-सिताबो में अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे, वहीं चेहरे में इमरान हाशमी और ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News