अमित शाह 2 अगस्त को 3 दिवसीय दौरे पर रोहतक जाएंगे

अमित शाह दो अगस्त को तीन दिवसीय दौरे पर हरियाणा के रोहतक आयेंगे। यह दौरा मनोहर लाल खट्टर सरकार तथा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है

Update: 2017-07-26 17:42 GMT

जींद। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह दो अगस्त को तीन दिवसीय दौरे पर हरियाणा के रोहतक आयेंगे। यह दौरा मनोहर लाल खट्टर सरकार तथा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि शाह के हरियाणा दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य के दौरे पर आयेंगे।

शाह के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा की कल से यहां दो दिवसीय मंथन बैठक चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो के गढ़ में भाजपा की यह पहली मंथन बैठक है जिसमें पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोहतक दौरे को सफल बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है।

रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा की बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। पहलेशाह को जींद में ही बुलाने का प्रस्ताव था लेकिन अन्य कई सियासी कारणों तथा जाट आंदोलन को देखते हुए उनका तीन दिवसीय दौरा रोहतक में तय किया गया है। हालांकि भाजपा द्वारा हर तीन माह में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बैठक के सियासी मायने हैं।

वर्तमान में भी इस जिले में इनेलो के तीन, भाजपा का एक तथा एक निर्दलीय विधायक है। पिछली सरकार के समय में जिले की सभी सीटों पर इनेलो का कब्जा रहा है।
भाजपा शाह के दौरे की तैयारी को श्री चौटाला के गढ़ में अंतिम रूप देगी।

दो दिवसीय बैठक में शाह से होने वाली बातचीत को लेकर भी सभी विधायको और मंत्रियों में आम राय कायम की जाएगी। बैठक में खट्टर सरकार के एक हजार दिनों की योजनाओं और विकास कायों पर भी रिपोर्ट पेश की जाएगी।बैठक पूरी तरह सरकार के विकास कार्याें और शाह के हरियाणा दौरे पर केंद्रित है।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने भी भाग लिया।
 

Tags:    

Similar News