अमित शाह प्रवास के दौरान दलित के घर करेंगे भोजन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान एक दिन दलित के यहां भोजन करेगें;
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान एक दिन दलित के यहां भोजन करेगें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज यहां श्री शाह के तीन दिवसीय प्रदेश प्रवास का ब्यौरा देते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि श्री शाह द्वारा अपने प्रवास के दौरान एक दिन दलित के यहां भोजन करेगें।
हालांकि उन्होंने यह खुलासा नही किया कि वह किस दलित के यहां और कब भोजन करेगें तथा उनके साथ कौन-कौन से जनप्रतिनिधि होंगे।
उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा दलित वोट बैंक को साधने के लिए ऐसे कायर्क्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसके तहत श्री शाह एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी अन्य प्रदेशों में दलितों के यहां भोजन कर चुके है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री शाह के दलित के यहां भोजन करने के संबंध में पार्टी ने विभिन्न स्थानों पर चार दलित परिवारों का चयन किया है और सुरक्षा बलों की ओर से इन स्थानों का सर्वे भी कर लिया गया है।
बताया जाता है कि सुरक्षा कारणों के कारण अभी यह खुलासा नही किया गया है कि श्री शाह किस दलित के यहां और कब भोजन करेंगें।