अमित शाह आज जबलपुर में सभा को संबोधित करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर केंद्रित जनसभा को संबोधित करेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-12 11:46 GMT
जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर केंद्रित जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री शाह दिन में लगभग एक बजे यहां ऐतिहासिक गैरीसन ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा चुका है।
श्री शाह सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच विशेष विमान से यहां डुमना हवाईअड्डे पहुंचेंगे। उनका स्वागत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत करेंगे।