अमित शाह भुवनेश्वर में सीएए के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय दौरे के दौरान 28 फरवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में एक जन सभा को संबोधित करेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-16 15:20 GMT
भुवनेश्वर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय दौरे के दौरान 28 फरवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। राज्य भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती ने रविवार को यह जानकारी दी।
मोहंती ने कहा कि शाह 28 फरवरी को भुवनेश्वर में सीएए के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि जन सभा में एक लाख से ज्यादा लोग एकत्र होंगे।
मोहंती ने कहा कि शाह पुरी में जगन्नाथ मंदिर व भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर भी जाएंगे।