सियासी घमासान के बीच अमित शाह का होगा बंगाल दौरा, सुरक्षा को किया गया पुख्ता
गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर खास तैयारी हुई है, उनकी सुरक्षा में लगे जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है;
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमा गई है। होने वाले चुनावों को देखते हुए इस एक महीने में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दौरों का रेला लगा हुआ है। हमले से लेकर कटाक्ष का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का एक मात्र लक्ष्य लेकर चल रही है और इसके लिए वो सत्तारुढ़ टीएमसी की सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जड़े हिलाने में लगी हुई है। ये सारी चुनावी हलचल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल के दौरे से शुरु हुआ।
जेपी नड्डा के दौरे ने ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया और अब गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। जी हां अमित शाह 19 तारीख को बंगाल दौरे पर जा रहे हैं और इस बार उनका दौरा काफी खास होने वाला है। जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद अमित शाह का ये दौरा होने वाला है और उससे पहले ही ममता के खास और टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने निधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। जी हां सुवेंदु अधिकारी ने अब पार्टी भी छोड़ने का मन बना लिया है और अटकलें मानिए या फिर इसे निश्चित मान लिजिए की वो बीजेपी में शामिल होने वाले है। अब इस सभी सियासी उठापटक के बीच अमित शाह बंगाल में ममता को चुनौती देने और बंगाल की जनता को साधने के लिए इस दौरे पर जा रहे हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने खास इंतजाम किए हैं। जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद अमित शाह की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। अमित शाह की सुरक्षा में तैनात जवानों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। अमित शाह के रोड शो और जनसभा के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की महत्वपूर्ण जगहों पर स्क्रीनिंग की जाएगी। भीड़ के बीच बड़ी तादात में सादी वर्दी में सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती होगी। बता दें कि अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर होंगे। इन दो दिनों में उनका प्रोग्राम कुछ इस तरह है। 19 दिसंबर को अमित शाह मेदिनीपुर का दौरा रामकृष्ण मिशन का दौरा, सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन, खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण, एक और मंदिर में दर्शन, किसान के घर पर दोपहर का खाना और मिदनापुर में आम सभा करेंगे।
इसके अलावा 20 दिसंबर को बोलपुर का दौरा, विश्वभारती में दौरा, लोक गायक के घर पर दोपहर का खाना , रोड शो और उसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। ममता बनर्जी के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी अपनी धाक जमाने के लिए एक के बाद एक दौरे कर रही है। अब देखना होगा कि गृह मंत्री अमित शाह का ये दौरा पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर किताना प्रभाव डालता है।