अनुच्छेद 370 को लेकर अमित शाह ने राहुल, पवार पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार पर निशाना साधा।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-22 14:11 GMT
मुंबई । केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है, लेकिन हमें इसमें देशभक्ति नजर आती है।"
जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार ने हटा दिया है।