अमित शाह ने साधु संतो के साथ नाश्ता किया

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज साधु संतो के साथ नाश्ते में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनके विचार जाने;

Update: 2017-07-22 13:11 GMT

जयपुर।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज साधु संतो के साथ नाश्ते में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनके विचार जाने। शाह ने आज अपने राजस्थान प्रवास के दूसरे दिन की शुरूआत एक होटल में साधु संतों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की।

इस बैठक में उनके साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थी। एक घंटे तक चली इस बैठक में साधु संतो ने जयपुर में मेट्रो के दौरान मंदिरों के हटाने, मदिरो के जीणोद्धार ,राममंदिर निर्माण, गौ रक्षा ,कन्या भ्रुण हत्या और बच्चियों की शिक्षा के मुददे पर श्री शाह से चर्चा की। बैठक में शामिल साधु संतो ने पार्टी अध्यक्ष के साथ खुलकर चर्चा की और इस तरह की बैठक कर संवाद कायम करने की सराहना की।

बैठक के बाद स्वामी हरीनारायण ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय संस्कृति में साधु संतो का सम्मान करने की शुरू से ही परम्परा रही है और पार्टी की ओर से संतो की बात सुनी गयी यह अच्छी बात है।

उन्होंने कहा कि बैठक में गायो की रक्षा के लिये ठोस एवं सार्थक कदम उठाने के संबंध में साधु संतों के आग्रह पर श्री शाह ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में शामिल एक अन्य साधु संत बाल मुंकदाचार्य ने भी पार्टी की ओर से साधु संतो के साथ संवाद कायम करने के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि बैठक में मंदिरों के जीणोद्धार करने के मुद्दे पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि राज कार्य में लिप्त नेताओं और पार्टियों द्वारा इस तरह से आयोजन लगातार किये जाने चाहिये ताकि भारतीय संस्कृति के पतन को रोका जा सकें। 

Tags:    

Similar News