अमित शाह के गुजरात दौरे के कार्यक्रम में फेरबदल

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कल से प्रस्तावित तीन दिन के एक और गुजरात दौरे के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है तथा इसे संक्षिप्त कर केवल एक दिन का कर दिया गया है;

Update: 2017-07-08 16:16 GMT

गांधीनगर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कल से प्रस्तावित तीन दिन के एक और गुजरात दौरे के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है तथा इसे संक्षिप्त कर केवल एक दिन का कर दिया गया है जिसके चलते अब वह कल की बजाय 11 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे और उनके साथ राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद भी होंगे।

गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने आज यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय श्रीकमलम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री शाह अब केवल 11 जुलाई के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे।

वह कोविंद की गुजरात के विधायकों और सांसदों के साथ यहां होने वाली बैठक में भाग लेने के अलावा सहकार सम्मेलन और उत्तर गुजरात के सात जिलों और अहमदाबाद तथा गांधीनगर महानगर के पेज प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद उसी दिन वापस लौट जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि शाह गत छह जुलाई को गुजरात आये थे और कल दक्षिण गुजरात के पेज प्रमुखों को संबोधित करने के बाद आज ही सुबह नयी दिल्ली रवाना हुए थे।
पहले उनका नौ जुलाई से 11 जुलाई तक का तीन दिवसीय गुजरात प्रवास का कार्यक्रम था और वाघाणी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान ऐसी घोषणा भी कर दी थी पर

बीच में ही दिल्ली से आये टेलीफोन संदेश के बाद उन्होंने कार्यक्रम में फेरबदल की जानकारी दी। शाह ने पिछले माह सौराष्ट्र तथा मध्य गुजरात के पेज प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित किया था।इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है।
 

Tags:    

Similar News