आज मध्यप्रदेश के दौरे पर अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-12 11:38 GMT
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह यहां स्थित भेड़ाघाट में लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम को वे सोशल मीडिया वोलेंटियर के साथ चर्चा करेंगे।
शाह आज यहां पार्टी के सम्पर्क फ़ॉर समर्थन अभियान के तहत सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी पी नावलेकर और न्यायमूर्ति सी ऐस धर्माधिकारी से भेंट भी करेंगे।
इसके बाद वे देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।