अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया नागरिकता संशोधन बिल
लोकसभा में भारी विरोध और देशभर में चल रहे प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आज नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पेश कर दिया;
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आज नागरिकता संसोधन विधेयक पेश कर दिया । इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता बिल को पेश किया। इसपर अधीर रंजन चौधरी ने विरोध जताया जिसपर अमित शाह ने जवाब दिया । अमित शाह ने अधीर रंजन को जवाब देते हुए कहा कि ये बिल कहीं पर भी इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश हो गया है, लेकिन इस बिल के पेश करने पर ही संसद में हंगामा हो गया है । कांग्रेस, टीएमसी समेत कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस बिल के पेश होने का ही विरोध किया । कांग्रेस का कहना है कि इस बिल का पेश होना ही संविधान के खिलाफ है ।