देवेंद्र फड़णवीस के लिए सिर दर्द बने अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाने वाले नारायण राणे को पार्टी में शामिल कराने का फैसला सुनाया था;

Update: 2017-11-12 16:45 GMT

नई दिल्ली।  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाने वाले नारायण राणे को पार्टी में शामिल कराने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और पार्टी राज्य इकाई की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

 ऐसा इसलिए हैं क्योंकि नारायण राणे और उनके बेटे नीतेश के साथ अन्य कांग्रेस समर्थक विधायकों के बीजेपी में आने से कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में नहीं रह पाएगी और विपक्ष के रुप में एनसीपी अपनी जगह बना लेगी, जिसके साथ सदन चलाना सीएम फणडवीस के लिए टेढ़ी खीर जैसा होगा।

आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में कांग्रेस के महाराष्ट्र सदन में 42विधायक हैं  जबकि एनसीपी के 40 विधायक हैं। अगर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे अपने दो समर्थकों के साथ  बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनकी एमएलसी और दो विधायकों की सदस्यता भंग हो जाएगी और कांग्रेस के विधायक कम होते ही, एनसीपी सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी होगी। जिससे सीएम फड़णवीस को काफी परेशानी होगी।

 

देवेंद्र फड़णवीस के लिए सिर दर्द बने शाह

शाह के फैसले ने बढ़ाई फड़णवीस की परेशानी

नारायण राणे के आने से फंसे फड़णवीस

Tags:    

Similar News