अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद भी खत्म नहीं हुई भाजपा-शिवसेना के बीच की तल्खियां

शिवसेना और भाजपा के बीच की तकरार कम होती नज़र नही आ रही है

Update: 2018-06-07 14:21 GMT

नई दिल्ली  शिवसेना और भाजपा के बीच की तकरार कम होती नज़र नही आ रही है। कल ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर उनसे दो घंटे तक बातचीत की और रिश्तों की खटास को कम करने की भरपूर कोशिश की लेकिन इसके बाद भी रिश्ते सुधरते नहीं दिख रहे हैं।

Met Shri Uddhav Thackeray ji at Matoshree in Mumbai. pic.twitter.com/enLthz8Ykg

— Amit Shah (@AmitShah) June 6, 2018


 

मुलाकात के अगले ही दिन शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने एकबार फिर "एकला चलो रे" का नारा दोहराया है। 

संजय राउत ने आज कहा कि 'मैं नहीं जानता अमित शाह का एजेंडा क्या है, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि शिवसेना प्रस्ताव पास कर चुकी है कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इस प्रस्ताव में काई बदलाव नहीं किया जाएगा।'

अब इस तरह से बार-बार 2019 के चुनावों को लेकर शिवसेना का सख्त रवैया भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। गौरतलब है कि अमित शाह के मिलने से पहले ही शिवसेना प्रमुख ने 'सामना' में भाजपा पर वार किया और कहा कि शिवसेना 2019 में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अमित शाह से मुलाकात के बाद शायद भाजपा और शिवसेना के बीच की तकरार खत्म हो जाएगी । मुलाकात भी हुई और बात भी हुई लेकिन भाजपा के हाथों निराशा ही लगी है। संजय राउत के बयान के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि अमित शाह की पहल नाकामयाब होती नजर आ रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News