अमेरिकी किशोर माइकल पर लगा लश्कर-ए-तयैबा के सहयोग देने का आरोप
अमेरिका के टेक्सास प्रांत के 18 वर्षीय किशोर माइकल काइल स्वेल पर आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तयैबा को सहयोग देने आरोप लगा लगा;
वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के 18 वर्षीय किशोर माइकल काइल स्वेल पर आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तयैबा को सहयोग देने आरोप लगा लगा है।
अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, “टेक्सास प्रांत के अर्लिंगटन के रहने वाले 18 वर्षीय माइकल काइल स्वेल पर पाकिस्तान की जमीन से काम करने वाले आंतकवादी संगठन को सहयोग करने का आरोप है। किशोर को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।”
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के एसिस्टेंट जॉन डेमर ने कहा, “स्वेल ने सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और समुद्र पार जाकर संगठन में शामिल के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप है।”
मंत्रालय के बयान के अनुसार स्वेल ने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को लश्कर-ए-तयैबा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।