अमेरिकी मिसाइल विध्वंसक यूक्रेन के बंदरगाह पहुंचा

अमेरिकी नौसेना के अर्ले बुर्क-क्लास गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस रॉस ने यूक्रेन के ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह पहुंच गया;

Update: 2019-12-25 17:59 GMT

कीव। अमेरिकी नौसेना के अर्ले बुर्क-क्लास गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस रॉस ने यूक्रेन के ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह पहुंच गया है। यूक्रेन की नौसेना के कमांड की प्रेस सेवा ने मंगलवार को बताया, "जहाज अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के विस्तार और यूक्रेन और नाटो के सदस्य देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की रूपरेखा के तहत आया है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूएसएस रॉस डेस्ट्रॉयर ने 13 दिसंबर को काला सागर में प्रवेश किया। इस क्षेत्र का दौरा करने वाला 8वां अमेरिकी नौसेना जहाज बन गया।

Full View

Tags:    

Similar News