उत्तर कोरिया विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है अमेरिका: माइक पेंस

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने आज कहा कि अमेरिका एवं सहयोगी देश उत्तर कोरिया के परमाणु संकट का शांतिपूर्ण हल निकालने और वहां के लोगों की समस्याओं को कम करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं और सभी;

Update: 2018-02-08 16:20 GMT

टोक्यो। अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने आज कहा कि अमेरिका एवं सहयोगी देश उत्तर कोरिया के परमाणु संकट का शांतिपूर्ण हल निकालने और वहां के लोगों की समस्याओं को कम करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं और सभी विकल्प भी खुले हुए हैं।

पेंस ने जापान के योकोटा हवाई ठिकाने पर अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका अपने सहयोगी देश दक्षिण कोरिया के साथ पूरी तरह खड़ा है।

वह कल दक्षिण कोरिया में आधिकारिक तौर पर शुरू हाेने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के लिए वह यहां मंगलवार को आए थे।  आबे भी उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें।  पेंस ने कल कहा था कि उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिकी जल्द ही कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा कर सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News