अमेरिका : भारतीय मूल का डॉक्टर बीमा कंपनियों से धोखाधड़ी का दोषी

भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक को बीमा कंपनियों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया और उसके ऊपर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया;

Update: 2018-06-01 00:17 GMT

वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक को बीमा कंपनियों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया और उसके ऊपर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। बफेलो बिजनेस फस्र्ट की बुधवार की खबर के मुताबिक, अमेरिका के वरिष्ठ जिला न्यायाधीश विलियम एम. स्क्रेटनी ने न्यूयॉर्क के ईस्ट एमहस्र्ट के रहने वाले 61 वर्षीय श्रीकृष्ण एम. चेरुवु को इस सप्ताह दोषी ठहराया है। अब चेरुवु को अधिकतम एक साल जेल और जुर्माने का भुगतान करना होगा। 

2014 में उनके ऊपर शुरुआत में स्वास्थ्य देखभाल घोखाधड़ी और स्वास्थ्य देखभाल मामलों से संबंधित मामलों में फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप लगाया गया था। जिसके लिए 10 साल जेल की सजा और ढाई लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान था। 

अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, चेरुवु ने 2011 से 2014 के बीच एमहस्र्ट में बतौर चिकित्सक कार्य किया था, इस दौरान उन्होंने चिकित्सा सेवाओं के लिए इंडिपेंडेंट हेल्थकेयर, यूनिवर्स हेल्थकेयर, ब्लूक्रॉस और वेस्टर्न न्यूयॉर्क के ब्लू शील्ड (हेल्थनाउ) के समक्ष तथाकथित दावे जमा कराए थे, जिसे अभियोजन पक्ष ने फर्जी करार दिया। 

इसके परिणामस्वरूप तीनों कंपनियों को करीब दो लाख डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। 

Full View

Tags:    

Similar News