अमेरिका अपने 120 सैनिकों को इजरायल से बुलाया वापस

अमेरिका ने क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच इजरायल से अपने करीब 120 सैनिकों को वापस बुला लिया है

Update: 2021-05-14 09:05 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच इजरायल से अपने करीब 120 सैनिकों को वापस बुला लिया है।
अमेरिकी यूरोपीय कमांड के प्रवक्ता चार्ल्स प्रिचार्ड ने गुरुवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“रैमस्टीन एयर बेस से सी17 विमान के जरिए आज लगभग 120 सैन्य कर्मी इजरायल से जर्मनी पहुंचे। हमने इज़राइल के साथ समन्वय में निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा कि एक नियमित कार्यक्रम के लिए यह समूह इजरायल में था, जिसे इस सप्ताह खत्म होना था।

Full View

Tags:    

Similar News