अमेरिका ने क्यूबा के गृह मंत्री पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने वेनेजुएला में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के लिए क्यूबा के गृह मंत्री जूलियो सीजर गांदरिल्ला बारमेजो पर प्रतिबंध लगा दिया;

Update: 2019-11-17 11:11 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने वेनेजुएला में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के लिए क्यूबा के गृह मंत्री जूलियो सीजर गांदरिल्ला बारमेजो पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, “विदेश विभाग ने वेनेजुएला में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में क्यूबा के गृह मंत्री जूलियो सीजर गांदरिल्ला बरमेजो पर प्रतिबंध लगाया है।”

विभाग के अनुसार बारमेजो के दो बच्चों पर भी प्रतिबंध लगाए गये हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News