अम्बिकापुर में आयकर के छापे

अम्बिकापुर ! आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार की शाम शहर के 5 लोगों के यहां दबिश दी।;

Update: 2017-03-10 00:23 GMT

अम्बिकापुर !  आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार की शाम शहर के 5 लोगों के यहां दबिश दी। शाम करीब 6 बजे इन सभी जगहों पर पहुंची टीमों ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया और देर रात तक कार्यवाही जारी थी, जिन लोगों के यहां दबिश दी गई है उनमें बिल्डर्स, डॉक्टर और व्यवसायी शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर व कोरबा से आए आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शाम करीब 5 बजे कोतवाली पहुंचे थे। यहां से पुलिस की टीम लेकर वे शहर के तीन बिल्डरों एक डॉक्टर और एक व्यवसायी के यहां दबिश देते टीम के सदस्य सभी जगहों पर आयकर से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। प्रत्येक टीम में 10-10 सदस्यों के शामिल होने की जानकारी मिली है। साथ ही कार्रवाई में लगे आयकर की टीम ने मीडिया के सामने आने से परहेज किया, जिस कारण आयकर के छापे में मिली संपत्ति का खुलासा नहीं हो सका है।

Tags:    

Similar News