पंजाब में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंबिका सोनी का नाम लगभग फाइनल, कभी भी हो सकती है घोषणा

अंबिका सोनी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में. अंबिका सोनी अभी पंजाब से सांसद हैं;

Update: 2021-09-19 09:55 GMT

नई दिल्ली। अंबिका सोनी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में. अंबिका सोनी अभी पंजाब से सांसद हैं, सोनिया गांधी की सलाहकार भी रही हैं। कल देर रात तक दिल्ली में चली बैठक में अंबिका सोनी भी थी मौजूद.पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक के बाद आखिरकार सीएम की कुर्सी से कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदाई हो गई।

अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कांग्रेस में मथन जारी है। इस्तीफा सौंपने के बाद अमरिंद सिंह जब मीडिया के सामने आए तो उनका दर्द छलक पड़ा और उन्होंने इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोला।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से बातचीत की थी। कैप्टन ने इस्तीफा देने से पहले सोनिया गांधी के साथ हुई फोन पर हुई उसी बातचीत की भी पूरी कहानी बताई, जिसमें कांग्रेस प्रेसीडेंट ने उनसे सॉरी कहा था।

Full View

Tags:    

Similar News