आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित, रोष

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव में डा. आम्बेडकर जयन्ती के एक दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई

Update: 2018-04-13 23:20 GMT

ग्रेटर नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव में डा. आम्बेडकर जयन्ती के एक दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

गुस्साए लोगों ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया।

दरअसल डीजीपी के निर्देश के बाद बीती 10 अप्रैल से बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन गुरुवार रात वहां पुलिस मौजूद नहीं थी। उसी दौरान असामाजिक तत्वों ने मौका पाकर बाबा साहब की प्रतिमा के मुखाकृति की नाक खंडित कर दी। शुक्रवार सुबह लोगों को पता चला तो उन्होंने रोष जताया और एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया। 

एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मूर्ति पर सुरक्षा लगाई गई थी। ग्रामीणों की टीम बनाई गई थी। बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। उन्होंने कहा कि वहां नई मूर्ति लगाई जा रही है। अब माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News