अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया

Update: 2024-06-20 15:20 GMT

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे।

धीरन शाह के नामांकन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नामांकन के दौरान उपस्थित जन सैलाब को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक संजय शर्मा समेत तमाम स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस की टिकट पर कमलेश शाह ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। अमरवाड़ा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है, इस सीट पर अब तक हुए 14 विधानसभा चुनाव में से 11 बार कांग्रेस प्रत्याशियों से जीत दर्ज की है।

इस सीट पर दो बार भाजपा और एक बार जनसंघ के प्रत्याशी की जीत हुई है। इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां से भाजपा ने कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News