प्रणव मुखर्जी को पुस्तक भेंट करेंगे अमर्त्य सेन​​​​​​​

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नोबल पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध कार्यों से संबंधित एक पुस्तक की पहली प्रति कल ग्रहण करेंगे;

Update: 2017-07-16 19:36 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नोबल पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध कार्यों से संबंधित एक पुस्तक की पहली प्रति कल ग्रहण करेंगे।

श्री सेन राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में ‘ भारतीय विश्वविद्यालयों का भविष्य: तुलनात्मक एवं अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करेंगे और उसकी पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट करेंगे।

पुस्तक में देश-विदेश के विद्वानों, शिक्षाविदों और पेशेवरों के शैक्षिक और शोध कार्यों का संकलन किया गया है और उच्च शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय और तुलनात्मक परिप्रेक्ष्य में विचार करने के साथ ही भारतीय विश्वविद्यालयों के सामने आ रही चुनौतियों को रेखांकित किया गया है।

पुस्तक के लेखों संकलन जेजीयू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सी राजकुमार ने किया है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से इसका प्रकाशन हुआ है।

Tags:    

Similar News