अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिंह ने प्रतिष्ठित गुरुदासपुर विधनसभा उपचुनाव में कांग्रेस कोे मिली अभूतपूूर्व जीत के लियेे जनता का आभार व्यक्त किया;
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिष्ठित गुरुदासपुर विधनसभा उपचुनाव में कांग्रेस कोे मिली अभूतपूूर्व जीत के लियेे जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने अकाली दल तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत केन्द्र सरकार की नीतियों को खारिज कर कांग्रेस केे कार्यक्रम तथा नीतियाें पर भरोेसा जताया है।
कैप्टन सिंह ने कहा कि कांग्रेेस सरकार उनके भरोसे को तोेड़ेगी नहीं और उनसेे कियेे सभी वादे पूूरेे करेेेगी । जनता ने आम आदमी पार्टी(आप) को भी उसकी जमीन दिखा दी । भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोेरंंजन कालिया नेे कहा कि हमेंं जनादेश मंजूूर है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने सरकारी तंंत्र का दुरूपयोग किया तथा अकाली भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार केे दौरान डराया धमकाया।
प्रचार का स्तर इतना गिर गया कि चरित्र हनन तक मामला आ गया जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को भी की है । आप के नेताओं का कहना था कि जनता का निर्णय शिरोधर्य है और चुनाव मेें हार के कारणों की समीक्षा करेेंगे । आप नेे इस चुुनाव मेें दोे सरकारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है तथा जनता के हित के लिए आगे भी उनकी लड़ाई जारी रहेगी।